देवगढ़ (राजसमंद). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हो गया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी संबोधन हुआ जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ पर कोविड-19 वैक्सीन सत्र का आयोजन शुरु हुआ.
इस दौरान पहला वैक्सीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर प्रसाद को लगाई गई. उसके बाद डॉ. अनुराग शर्मा को लगाई गई. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ के समस्त पैरामेडिकल कर्मचारियों, सहायक कर्मचारी, आईसीडीएम विभाग के कार्यालय के स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा आयुर्वेद विभाग के स्टाफ को वेक्सीन लगाई गई.
पढ़ें-राजसमंद के तीन सेंटर पर एक साथ शुरू हुआ वैक्सीनेशन का कार्य