राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी को लगा पहला टीका - Deogarh Community Health Center

राजसमंद जिले के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन सत्र का आयोजन किया गया. जिसमे पहला टीका मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी को लगाया गया. इसके बाद 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई.

Rajsamand latest Hindi news,  Corona vaccination in Rajsamand
देवगढ़ में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी को लगा पहला टीका

By

Published : Jan 16, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 1:34 AM IST

देवगढ़ (राजसमंद). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हो गया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी संबोधन हुआ जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ पर कोविड-19 वैक्सीन सत्र का आयोजन शुरु हुआ.

इस दौरान पहला वैक्सीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर प्रसाद को लगाई गई. उसके बाद डॉ. अनुराग शर्मा को लगाई गई. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ के समस्त पैरामेडिकल कर्मचारियों, सहायक कर्मचारी, आईसीडीएम विभाग के कार्यालय के स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा आयुर्वेद विभाग के स्टाफ को वेक्सीन लगाई गई.

पढ़ें-राजसमंद के तीन सेंटर पर एक साथ शुरू हुआ वैक्सीनेशन का कार्य

अनुराग शर्मा ने बताया कि शनिवार को 100 डोज का लक्ष्य रखा गया. सूची अनुसार 100 लाभार्थियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीनेटर के रूप में विमला ट्रेलर, मीरा राजपूत, दुर्गा शर्मा ने अपना सहयोग दिया.

राजसमंद: महिलाओं ने वर्ली पेन्टिंग के माध्यम से दिया लोक कला को जीवंत करने का संदेश

भारत की समृद्ध कला परंपरा में लोक-कलाओं का गहरा रंग है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस कला की अमरबेल फैली हुई है. हाथों मे कूंची और लोक जीवन की आस्था को जीवंत करने का विचार, जैसा कुछ नजारा था लोक कला को जीवंत करने के संदेश में.

Last Updated : Jan 17, 2021, 1:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details