राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को भी यहां एक 31 साल के युवाक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि, पॉजिटिव मिला युवक कांकरोली का रहने वाला है. वो 1 जून से 16 जून तक गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती था, जहां उसका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. उसी दौरान कोरोना की जांच के लिए उसके सैंपल लिए गए थे. जिसमें वो पॉजिटिव मिला है. फिलहाल उसे कोरोना के इलाज के लिए आरके राजकीय जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंःऐतिहासिक होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की वर्चुअल रैली: सतीश पूनिया