राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन यहां कोरोना से संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में भी 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच हुआ है. वहीं, अगर कुल मामलों की बात करें तो, जिले में अब तक कोरोना के 68 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 22 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
एक्शन मोड में है प्रशासन...
चिकित्सा विभाग की तरफ से लगातार स्कैनिंग का काम किया जा रहा है. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने कई टीमें गठित कर रखी हैं, जो अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की स्कैनिंग कर रही हैं. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए लगातार अपील कर रही है. जिसमें क्षेत्र के लोगों को बताया जा रहा है कि, कोरोना वायरस से बचने का सबसे सरल उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है.