देवगढ़ (राजसमन्द).अर्पण सेवा संस्थान के परियोजना अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैलने के कारण समुदाय में काफी डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा है. ऐसे समय में अर्पण सेवा संस्थान की ओर से परियोजना क्षेत्र और आस-पास की पंचायतों के गांवों ढाणियों में जाकर लोगों को बचाव और सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि जन जागरूकता अभियान 5 मई तक चलाया जाएगा. संस्थान की ओर से ग्राम पंचायत भीम, कूकड़ा, लसाड़िया, टोगी , थानेठा और जस्साखेडा में जाकर समुदाय के लोगों की जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्य किया जायेगा. जिसमें वाहन पर माइक और बैनर लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव और सुरक्षित रहने का सन्देश दिया जायेगा.
पढ़ें- भीम-देवगढ़ विधायक ने ब्लॉक स्तर अधिकारियों के साथ ली आपातकालीन बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
संस्थान के सचिव याशंकर शिवहरे ने बताया कि आज के समय में बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है. घर पर रहें सुरक्षित रहें. दो गज की दूरी मास्क है जरूरी. संस्थान के बंशीधर शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा, कैलाश, रेखा, मीनाक्षी, भुवनेश, हिमांशु, देवेंद्र कुमार, हंसराज, उमा आमेरा आदि इस मौके पर उपस्थित थे.
अजमेर के बिजयनगर में बाजार का निरीक्षण
अजमेर के बिजयनगर में स्वायत शासन विभाग उपनिदेशक अजमेर अनुपमा टेलर ने इन्दिरा रसोई सहित शहर के मुख्य बाजारों का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीडीआर अजमेर अनुपमा टेलर जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बिजयनगर पहुंची थी. नो मास्क नो मूवमेंट के तहत पालिका का औचक निरिक्षण किया.
अजमेर के बिजयनगर में बाजार का निरीक्षण नगरपालिका कार्यलय में एक आवश्यक मिंटिग की गई जिसमें पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, जनप्रतिनियों, पालिका प्रशासन, पुलिस और तहसील प्रशासन के लोग शामिल हुए.