राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में एक साथ मिले 6 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 13 पर - राजसमंद में मिले कोरोना पॉजिटिव

राजसमंद में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार को में 6 लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि जिले में अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं.

राजसमंद में मिले कोरोना पॉजिटिव, Corona positive found in Rajsamand
राजसमंद में एक साथ मिले 6 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 8, 2020, 6:58 PM IST

राजसमंद.जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी अपना पांव पसार रही है. शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में 6 लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

राजसमंद में एक साथ मिले 6 कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में 6 लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव आई रिपोर्ट राजकीय आरके जिला चिकित्सालय की है. यह 6 लोग भीम, केलवाड़ा, कांकरोली, चारभुजा के बताए जा रहे हैं. गुरुवार को लिए गए 47 सैंपल में से 41 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि छह पॉजिटिव मिले हैं.

बता दें कि जिले में अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वहीं स्क्रीनिंग का काम लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग टीम गठित कर डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर रही है.

पढ़ेंःकर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में NFSS के लाभार्थियों को गेहूं के स्थान पर आटा देने का काम शुरू...

रिपोर्ट में एक साथ 6 मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप सा मच गया हैं. इन 13 लोगों में से 4 की प्रथम रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं जिले में शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 1 बजे तक बाजार खोले गए. दोपहर बाद अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है. शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जाब्ता तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details