राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस महामारी के आंकड़ों में हर गुजरते दिन के साथ इजाफा हो रहा है. रविवार को आए कोरोना सैंपल रिपोर्ट में सात व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें आमेट क्षेत्र से 4 भीम से दो कांकरोली शहर से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर दिया गया है. और पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं जिले में रविवार को 19 व्यक्तियों ने कोरोना को पराजित किया है. इन सभी को संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ेंःबूंदी में कोरोना के 11 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 96
जिले में अब तक 19 हजार 688 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 522 पॉजिटिव जबकि 17 हजार 733 नेगेटिव और 1433 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 411 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. जिन्हें छुट्टी भी दे दी गई है. वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस 88 रहे हैं. जिले में लगातार कोरोना के ग्राफ में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन में आवश्यक कदम लगातार उठा रहा हैं.
पढ़ेंःराहत भरी खबर : परिवहन विभाग के 200 अधिकारी और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना मास्क पहने हुए वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही की हदे पार कर रहे हैं. बिना मास्क लगाकर शहर में घूमते हुए दिखाई देते हैं.