राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: जिले में कोरोना का कहर जारी, 12 नए मामले सामने आए - 12 नए मामले आए सामने

राजसमंद जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार जिले में 12 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. सभी कोरोना मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

Rajsamand news, rajasthan news, राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिले में कोरोना का प्रकोप जारी, 12 नए मामले आए सामने

By

Published : Jul 17, 2020, 11:44 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी के ग्राफ में तेज गति से बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 12 नए मामले सामने आए हैं.

सभी कोरोना मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों के सैंपल लेना चिकित्सा विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है. जिले में शुक्रवार को 12 पॉजिटिव लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.

जिले में अब तक 14 हजार 824 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 424 पॉजिटिव हैं जबकि 13 हजार 720 लोग नेगेटिव हैं, और 740 लोगों का कोरोना संक्रमण का रिपोर्ट आना अभी बाकि हैं.

पढ़ें:कांग्रेस में BSP विधायकों के विलय की याचिका अब तक पेंडिंग, पूनिया ने कहा- फिर करेंगे सुनवाई की मांग

अभी वर्तमान में जिले के चिकित्सा संस्थानों और कोविड-19 सेंटर में कुल 88 व्यक्ति भर्ती हैं. इसके साथ ही जिले में वर्तमान में 73 एक्टिव कोरोना के केस हैं. बता दें कि चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना मरीजों का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें:4 दिन पहले हुई विवाहिता की मौत के मामले में पीहर पक्ष ने की आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

जानकारी के मुताबिक प्रशासन की ओर से लगातार प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों का ट्रैवलिंग हिस्ट्री और संक्रमण को देखते हुए सैंपल लेने का काम जारी है. जिला कलेक्टर लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं.

राजस्थान में कोरोना अपडेट...

प्रदेश में शुक्रवार को 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 8 लोगों की मौत शुक्रवार को दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 27789 पहुंच गया. वहीं 546 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details