राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 14 नए मामले आए सामने - राजस्थान कोरोना की खबर

राजसमंद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया और जिनके पास मास्क नहीं थे उनको मास्क वितरित किए गए.

राजसमंद कोरोना का समाचार, Rajsamand Corona News
राजसमंद में बढ़ रहे कोरोना के मामले

By

Published : Oct 13, 2020, 7:50 PM IST

राजसमंद.जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी के मामले तेज गति से बढ़ते ही जा रहे हैं. प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद ब्लॉक से 4, खमनोर से 5, आमेट से 3 और भीम से 2 व्यक्ति हैं.

संक्रमित व्यक्तियों को स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन और संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंः अलवर: सड़क पर गंदा पानी भरा होने से लोगों का चलना दूभर, एसडीएम से की शिकायत

वहीं, जिले के सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ. रचना तेलंग ने बताया कि अभियान का आयोजन कांकरोली बस स्टैंड से होते हुए मुख्य बाजार और सब्जी मंडी तक किया गया. इस दौरान सभी को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया और जिनके पास मास्क नहीं थे उनको मास्क वितरित किए गए.

पढ़ेंःबांसवाड़ा में कोरोना के 20 नए मामले, स्वस्थ होने के बाद प्रिंसिपल की तबीयत बिगड़ने से मौत

सब्जी मंडी और मुख्य बाजार में दुकानों और ग्राहकों को मास्क पहनने और 2 गज दूरी का पालन करने के लिए संकल्प दिलाया गया. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना युवा विकास केंद्र स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में महाविद्यालय डॉ. प्रतीक विजय गोपाल लाल कुमावत आदि ने अपने महत्वपूर्ण सहभागिता देकर अभियान में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details