देवगढ़ (राजसमंद).देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सरकार द्वारा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पहले जन अनुशासन पखवाड़ा का आयोजन किया. उसके बाद भी संक्रमण नहीं रुका तो रेड अलर्ट जन अनुशासन लगाकर प्रशासन द्वारा बेवजह घूमने वाले लोगों की खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
शादी समारोह पर 51 हजार रुपए का जुर्माना वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका क्षेत्र में खुलेआम सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन की आंख की नीचे शादी समारोह धूमधाम से किया जा रहा है. शुक्रवार देर शाम देवगढ़ नगर पालिका के शास्त्री नगर क्षेत्र में स्थित मैरिज गार्डन में हो रहे शादी समारोह के दौरान काफी हद से ज्यादा लोगों की भीड़ दिखाई दी.
यह भी पढ़ें:विवाह समारोह में 31 से ज्यादा लोग हुए शामिल, 1 लाख का लगाया जुर्माना
किसी भी प्रकार से कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही थी. न मास्क न सामजिक दूरी औ न ही सरकार द्वारा निर्धारित संख्या में अतिथि. जब इसकी सूचना देवगढ़ तहसीलदार उगम सिंह राजपुरोहित को लगी तो उन्होंने पुलिस जाप्ता के साथ मैरिज गार्डन पहुंचकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर शादी समारोह के आयोजक पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.
यह भी पढ़ें:कोटा में 3 शादी वाले परिवारों पर गिरी गाज, 2 लाख रुपए जुर्माना
वहीं समारोह को एक घंटे के भीतर पूर्ण करने की हिदायत दी. तहसीलदार उगम सिंह राजपुरोहित ने बताया, दयाराम खटीक की लड़कियों की शादी शास्त्री नगर मैरिज गार्डन में आयोजित की जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर मय जाप्ता पहुंचे. जहां पर काफी ज्यादा लोगों की भीड़ दिखाई दी, जिसको रुकवाया गया है.