राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः देलवाड़ा में कोरोना रक्षक दल का हुआ गठन - राजस्थान की खबर

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजसमंद में जिला कलेक्टर द्वारा पंचायत स्तर पर कोरोना रक्षक दल का गठन किया गया है. दल के सभी सदस्यों ने गांव में इस बीमारी को नहीं आने देने के लिए पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से अपना सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है.

Corona Guard Group formed, कोरोना रक्षक दल का गठन
कोरोना रक्षक दल का हुआ गठन

By

Published : Jun 8, 2020, 6:36 PM IST

राजसमंद. जिले के देलवाड़ा कस्बे में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अनूठी पहल पर कोरोना की रोकथाम के लिए पंचायत स्तर पर कोरोना रक्षक दल का गठन किया गया है. सरपंच, वार्ड पंच, अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर बनाए गए इस दल में एक ग्रुप लीडर सहित 11 व्यक्ति शामिल किए गए हैं.

देलवाड़ा तहसील के ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह झाला ने देलवाड़ा पंचायत परिसर में कोरोना रक्षक दल को शपथ दिलवाई. दल के सभी सदस्यों ने गांव में इस बीमारी को नहीं आने देने के लिए पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से अपना सहयोग प्रदान कर प्रतिबद्धता से सेवा, संकल्प और सम्मान सहित कार्य करने की शपथ ली है.

वार्ड पंच अर्पित राज सोलंकी ने बताया कि इस टीम का कार्य मुख्य रूप से स्वयं के गांव क्षेत्र में कोरोना संबंधित नियमों की पालना कराने और क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की आवश्यकता पड़ने पर सेवा करने, गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच करवाने और घर या क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन करना और सभी ग्रामवासियों को बार-बार साबुन से हाथ धोना, मुंह पर मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना के लिए प्रेरित करना है.

पढ़ें-चूरू के सिकराली गांव में 6 मोरों की संदिग्ध हालत में मौत

पूरे जिले में चल रही इस नवीन पहल में हर पंचायत स्तर पर एक-एक रक्षक दल का गठन किया जा रहा है. जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना रक्षक दल के सदस्यों को टोपी और टी शर्ट भी वितरित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details