राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: जमीनी विवाद को लेकर 2 महिलाओं में हुआ विवाद, धक्का लगकर गिरने से महिला की मौत - Sardargarh town

ऐसा कहावत है कि किसी भी विवाद के तीन कारण होते हैं, जर, जोरू और जमीन. जमीन को लेकर आए दिन झगड़ों की बात सामने आती रहती है. कुछ ऐसे ही देखने को मिला राजसमंद के सरदारगढ़ कस्बे में. यहां पानी की प्याऊ की जमीन को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. फिलहार, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ground dispute  जमीनी विवाद  दो महिलाओं में हुई विवाद  राजसमंद न्यूज  सरदारगढ़ कस्बा  Sardargarh town  Rajsamand News
धक्का लगकर गिरने से महिला की मौत

By

Published : Mar 18, 2021, 7:47 PM IST

राजसमंद.आमेट थाना क्षेत्र के सरदारगढ़ कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार की दो महिलाएं आपस में झगड़ गईं. इस झगड़े के दौरान एक महिला ने बुजुर्ग महिला को धक्का मार दिया, जिससे नीचे गिरी महिला की पत्थर से सिर टकराने से मौत हो गई.

धक्का लगकर गिरने से महिला की मौत

सूचना पर पहुंची आमेट थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आमेट चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने परिजनों के रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद...व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख लूटे

जानकारी के मुताबिक, सरदारगढ़ कस्बे के पंचायत भवन के सामने गुरुवार सुबह दो परिवारों में पानी की प्याऊ की जमीन को लेकर विवाद था, जिसको लेकर दोनों ही परिवार की महिलाएं कैलाशी और चांदी बाई झगड़ पड़ी. इस झगड़े में 35 साल की कैलाशी ने 60 साल की चांदी बाई को धक्का दे दिया. इससे चांदी बाई जमीन पर नीचे जा गिरी.

नीचे गिरने के दौरान जमीन पर पड़े पत्थर से चांदी बाई का सिर टकराया और वह बेहोश हो गई. घायल अवस्था में परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने परिजनों के रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details