राजसमंद. जिले भर में अच्छी बारिश होने से अधिकांश जलाशय में पानी की आवक हुई है. जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. झील में वर्तमान में 11.5 फीट पानी है. जिस की भराव क्षमता 30 फीट है, वहीं इसके अलावा रेलमंगरा के माताजी खेड़ा जलाशय में 11.20 फिट पानी है, जिसकी भराव क्षमता 21 फीट है.
आमेट के मनोहर सागर में 8.90 फिट पानी है, जिसकी भराव क्षमता 11 फीट है. देवगढ़ के कुंडली बांध में वर्तमान में 16 फीट पानी है, जिसकी भराव क्षमता भी 16 फीट है बांध पिछले दिनों ओवर फ्लो भी हो गया था. बात करें देवगढ़ के काला भाटा की तो जलाशय में 18 फीट पानी है, जिस की भराव क्षमता भी 18 फीट थी यह भी पिछले दिनों छलक गया था. वहीं नाथद्वारा के नंदसमंद बांध में वर्तमान में 32 फीट पानी है, जिसकी भराव क्षमता भी 32 फीट थी.