देवगढ़ (राजसमन्द).जिले के थानेटा ग्राम पंचायत में आगामी 9 अप्रैल को होने वाले शराबंदी चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सगर्मियां दिखाई देने लगी है. वहीं एक ओर इसको लेकर ग्रामीण महिलाओं की ओर से लोकगीतों के माध्यम से शराबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा है. भीम उपखंड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में अप्रैल महिने के पहले पखवाड़े में शराबबंदी लागू करने के लिए प्रशासन की ओर से मतदान किया जाना है, जहां 9 अप्रैल को थानेटा ग्राम पंचायत में मतदान होगा, वहीं 15 अप्रैल को बरार ग्राम में शराबंदी के लिए मतदान होगा, जिसको लेकर दोनों ही जगहों पर महिला सरपंच की ओर से वहां शराबंदी आंदोलन की लंबी लड़ाई लड़ी जा रही है.
थानेटा में सरपंच दीक्षा चौहान के सानिध्य में जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार-प्रसार किया जा रहा. ग्राम पंचायत के सभी वार्डों के लिए अलग से 11 सदस्यों की कमेटियों की ओर से घर-घर जाकर शराबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा. इसके साथ ही शराब के सेवन करने से होने वाले नुकसान कुप्रभाव से अवगत करवाया जा रहा है. वहीं, सरपंच के सानिध्य में मोतबीर ग्रामीण गुजरात के जामनगर सूरत अहमदाबाद उदयपुर सहित अन्य शहरों में रहने वाले ग्राम पंचायत के प्रवासियों से मुलाकात की गई, और मतदान के दो दिन पहले गांव में जाकर महा आंदोलन में अपना सहयोग करने के लिए पीले चावल देकर निमंत्रण दिया गया है.