राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : शराबंदी चुनाव को लेकर सगर्मियां हुई तेज, लोकगीतों के माध्यम से शराबंदी के लिए महिलाएं फैला रही है जागरुकता - 9 अप्रैल को थानेटा ग्राम पंचायत में मतदान

राजसमंद के देवगढ़ में थानेटा ग्राम पंचायत में आगामी 9 अप्रैल को होने वाले शराबंदी चुनाव को लेकर अब सगर्मियां तेज होती जा रही है. वहीं, इसको देखते हुए एक तरफ महिलाओं ने लोकगीतों के माध्यम से शराबंदी को लेकर जागरुकता फैला रही है. बता दें कि 15 अप्रैल को बरार ग्राम में शराबंदी के लिए मतदान होगा, जिसको लेकर दोनों ही जगहों पर महिला सरपंच की ओर से वहां शराबंदी आंदोलन की लंबी लड़ाई लड़ी जा रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, राजसमंद समाचार,  Rajsamand news
लोकगीतों के माध्यम से शराबंदी के लिए महिलाएं फैला रही है जागरुकता

By

Published : Mar 26, 2021, 12:25 PM IST

देवगढ़ (राजसमन्द).जिले के थानेटा ग्राम पंचायत में आगामी 9 अप्रैल को होने वाले शराबंदी चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सगर्मियां दिखाई देने लगी है. वहीं एक ओर इसको लेकर ग्रामीण महिलाओं की ओर से लोकगीतों के माध्यम से शराबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा है. भीम उपखंड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में अप्रैल महिने के पहले पखवाड़े में शराबबंदी लागू करने के लिए प्रशासन की ओर से मतदान किया जाना है, जहां 9 अप्रैल को थानेटा ग्राम पंचायत में मतदान होगा, वहीं 15 अप्रैल को बरार ग्राम में शराबंदी के लिए मतदान होगा, जिसको लेकर दोनों ही जगहों पर महिला सरपंच की ओर से वहां शराबंदी आंदोलन की लंबी लड़ाई लड़ी जा रही है.

थानेटा में सरपंच दीक्षा चौहान के सानिध्य में जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार-प्रसार किया जा रहा. ग्राम पंचायत के सभी वार्डों के लिए अलग से 11 सदस्यों की कमेटियों की ओर से घर-घर जाकर शराबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा. इसके साथ ही शराब के सेवन करने से होने वाले नुकसान कुप्रभाव से अवगत करवाया जा रहा है. वहीं, सरपंच के सानिध्य में मोतबीर ग्रामीण गुजरात के जामनगर सूरत अहमदाबाद उदयपुर सहित अन्य शहरों में रहने वाले ग्राम पंचायत के प्रवासियों से मुलाकात की गई, और मतदान के दो दिन पहले गांव में जाकर महा आंदोलन में अपना सहयोग करने के लिए पीले चावल देकर निमंत्रण दिया गया है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव : भाजपा ने किए 3 सीटों पर टिकट जारी, कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर...

वहीं, ग्रामीण महिलाओं की ओर से गली मोहल्लों में जाकर लोकगीतों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही युवाओं की ओर से मतदान कैसे किया जाएगा जिसकी जानकारी दी जा रही है. बता दें कि युवाओं की ओर से महिलाओं और पुरुषों को अपने मत का प्रयोग करने के प्रैक्टिकल रूप से मतदान करने की विधि बताई जा रही कि कैसे मतपत्र पर शराबंदी के समर्थन में अपने मत का प्रयोग करना है. साथ ही कैसे मतपत्र पर ठप्पा लगाकर पत्र को फोल्डिंग करना आदि की जानकारी दी जा रही है, ताकि मत खारिज नहीं हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details