राजसमंद. जिले की देलवाड़ा तहसील में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के किसानों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान तीनों कृषि कानूनों को वापस करवाने के लिए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार हुकम कुँवर को सौंपा. देलवाड़ा प्रधान रामेश्वर खटीक और सरपंच मांगीलाल कटारिया के नेतृत्व में किसानों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर पर सवार होकर नारेबाजी की और रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे.
ज्ञापन में तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए प्रधान रामेश्वर खटीक ने बताया कि केंद्र सरकार ने बिना सलाह मशवरे के आनन-फानन में कानून बना दिया. साथ ही इस कानूनों को किसानों पर थोपे जा रहे हैं. इन कानूनों के माध्यम से किसानों की भूमि, किसानों की फसल को चंद पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने की प्लानिंग की जा रही है.