राजसमंद. कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज 11 फरवरी को राजसमंद जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया और हाईवे जाम कर अपना विरोध जताया. करीब आधे घंटे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर यातायात बाधित कर अपना विरोध जताया.
पढ़ें:लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे निहालचंद मेघवाल, राहुल गांधी को भी घेरा...
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे नंबर 8 को जाम किया और तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर लेट कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि मोदी सरकार कानून की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने की साजिश कर रही है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता कभी सफल नहीं होने देंगे. जब तक इन कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा, जब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
इस प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, नगर परिषद के सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, कांग्रेस नेता देवेंद्र कच्छारा, बहादुर सिंह चारण, कुलदीप शर्मा, भगवत सिंह गुर्जर, शांतिलाल कोठारी समेत कई कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद भी मौजूद रहे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. प्रदर्शन के दौरान पुलिस का जाब्ता भी हाईवे पर तैनात रहा.