देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ नगर पालिका चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशी की गाड़ी रविवार को मोडासा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव को लेकर गुजरात के सूरत में देवगढ़ के रहने वाले लोगों को रिझाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में दो वार्ड प्रत्याशी सहित 4 लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार देवगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के कांग्रेस प्रत्याशी हंसराज कंसारा, वार्ड नंबर 17 के प्रत्याशी राजेश मेवाड़ा, गाड़ी चालक और एक अन्य व्यक्ति नगर पालिका चुनाव को लेकर सूरत गुजरात में प्रवासियों को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी हाईवे पर मोडासा के टीस्की गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.