राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ नगर पालिका चुनाव: सूरत में चुनाव प्रसार करने जा रहे कांग्रेस वार्ड पार्षद प्रत्याशी की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त - Deogarh Municipality Election

नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रवासियों को रिझाने जा रहे कांग्रेस के 2 वार्ड प्रत्याशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो प्रत्याशी सहित 4 लोग घायल हो गए.

Devgarh News,  Rajasthan Municipality Election
कांग्रेस वार्ड पार्षद प्रत्याशी की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jan 17, 2021, 10:14 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ नगर पालिका चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशी की गाड़ी रविवार को मोडासा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव को लेकर गुजरात के सूरत में देवगढ़ के रहने वाले लोगों को रिझाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में दो वार्ड प्रत्याशी सहित 4 लोग घायल हो गए.

कांग्रेस वार्ड पार्षद प्रत्याशी की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के अनुसार देवगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के कांग्रेस प्रत्याशी हंसराज कंसारा, वार्ड नंबर 17 के प्रत्याशी राजेश मेवाड़ा, गाड़ी चालक और एक अन्य व्यक्ति नगर पालिका चुनाव को लेकर सूरत गुजरात में प्रवासियों को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी हाईवे पर मोडासा के टीस्की गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी

पढ़ें-जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार

घटना में प्रत्यशियों सहित चार लोग घायल हो गए. राहगीरों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर मोडासा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इनका प्राथमिक उपचार किया गया. पार्षद प्रत्याशी ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जिसमें बता रहे हैं कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. बता दें कि दोनों ही प्रत्याशी कांग्रेस के विशिष्ट पदाधिकारी हैं और लगातार तीन बार देवगढ नगर पालिका में पार्षद रह चुके हैं. दोनों ही चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details