राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: भाजपा का 2 दशक का तिलिस्म तोड़ने की तैयारी में कांग्रेस, उपचुनाव का किया शंखनाद

निकाय चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने अब विधानसभा सीट पर भी भाजपा का 2 दशक का तिलिस्म तोड़ने की ठान ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को राजसमंद जिले के चारभुजा नाथ मंदिर से अपने प्रचार अभियान का आगाज किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने करीब 3 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला और चारभुजा नाथ मंदिर तक पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चारभुजा नाथ भगवान के श्री चरणों में नमन कर अपने अभियान का आगाज किया.

Rajsamand By election, congress started campaign
भाजपा का 2 दशक का तिलिस्म तोड़ने की तैयारी में कांग्रेस...

By

Published : Feb 9, 2021, 6:06 PM IST

राजसमंद.निकाय चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने अब विधानसभा सीट पर भी भाजपा का 2 दशक का तिलिस्म तोड़ने की ठान ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को राजसमंद जिले के चारभुजा नाथ मंदिर से अपने प्रचार अभियान का आगाज किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने करीब 3 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला और चारभुजा नाथ मंदिर तक पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चारभुजा नाथ भगवान के श्री चरणों में नमन कर अपने अभियान का आगाज किया.

कांग्रेस ने राजसमंद जिले के चारभुजा नाथ मंदिर से अपने प्रचार अभियान का आगाज किया...

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक लिफाफा भी प्रभु के चरणों में अर्पित किया. जिसमें भगवान से विधानसभा उपचुनाव में जीत की कामना की. इस अवसर पर राजसमंद नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति और पार्षदों का सम्मान भी किया गया. यहां एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसे वक्ताओं ने संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर और अपने मतभेद भुलाकर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलवाई है. वैसे ही कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलानी होगी.

पढ़ें:देश में अगर नौटंकी करने में कोई माहिर है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं: डोटासरा

ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को जी जान से जुटकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाकर कड़ी से कड़ी जोड़ना होगा. जीत के बाद क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी जाएगी. पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि अब उनके कोई भी काम कांग्रेस सरकार में नहीं रुकेंगे. बस उन्हें 20 साल के बाद राजसमंद विधानसभा सीट को भी कांग्रेस की झोली में डालने के लिए सभी मतभेदों को भुलाकर आगे आना होगा और एकजुट होकर चुनाव अभियान में जुड़ना होगा. वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवकीनंदन गुर्जर ने इस अवसर पर बीजेपी की कमियों को उजागर करते हुए कहा कि जो कार्य बीजेपी के नेताओं ने राजनीति के चलते रोक दिए हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी जल्द पूरा करेगी और विकास को गति दी जाएगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सभापति अशोक पार्क में मन्नत मांगी कि अगर कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लेगी तो राजसमंद से पैदल पार्षदों के साथ चारभुजा मंदिर में भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए धोक लगाने आएंगे. इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, पंचायत समिति सदस्य ललित गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी समेत कई कांग्रेसी पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details