राजसमंद. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के समर में अब दिग्गजों ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बुधवार देर शाम को राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी वाटिका में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अजय माकन रहे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजय माकन ने एलान किया कि राजसमंद के लिए कांग्रेस पार्टी अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी, जिसे वह खुद मुख्यमंत्री के साथ जारी करेंगे. इस अवसर पर माकन ने कहा कि राजसमंद झील में पानी भरने का एक प्रमुख मुद्दा है, जिसके बारे में मुख्यमंत्री भी एलान कर चुके हैं कि राजसमंद की जनता वोटों से कांग्रेस की झोली भरेगी और कांग्रेस सरकार राजसमंद झील को भरेगी.
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में अजय माकन अजय माकन ने कहा कि वह यहां AICC के महासचिव के नाते यह बात कह रहे हैं. इसका मतलब यह होता है कि यह बात सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नुमाइंदा कह रहा है. इसका मतलब मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर राजसमंद से कांग्रेस की जीत होती है तो हम यहां पिछले 23 सालों से रुके हुए विकास को आगे बढ़ाकर राजसमंद को अग्रणी जिला बना देंगे.
पढ़ें :'CM को 2 बार पत्र लिखा, फोन पर समय मांगा...लेकिन जवाब तक नहीं मिला,आखिर महिला अपराधों में कैसे होगा सुधार'
मुख्यमंत्री जो कहते हैं वह उसे पूरा करते हैं...
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मेनिफेस्टो को सरकारी घोषणा पत्र बनाकर करीब 70 फीसदी वादों को पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री जी जो कहते हैं वह उसे पूरा करते हैं. भाया ने कहा कि चुनाव में नेता और प्रभारी सिर्फ आपके सहयोगी हैं, लेकिन असली कार्य तो कार्यकर्ताओं का है जो मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट दिलवाते हैं.
चुनाव के बाद आपके कोई भी कार्य नहीं रुकेंगे...
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजसमंद चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए नगर परिषद चुनाव के बाद यह चुनाव एक इम्तिहान है, जिसे हम जरूर पास करेंगे. पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि चुनाव के बाद आपके कोई भी कार्य नहीं रुकेंगे. मैं स्वयं मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से आपका नुमाइंदा होकर आपके सभी अधूरे कार्य को पूरा करूंगा. इस समारोह में मंत्री अर्जुन बामणिया, दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप चौधरी, राजकुमार चौहान, देवकीनंदन गुर्जर, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, मीनाक्षी चंद्रावत, कृष्ण वीर सिंह चुंडावत, राजसमंद महिला कांग्रेस की नेता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे.