राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: सहकारिता मंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर किया प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामोंं के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के हर एक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. राजसमंद में भी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.

Udayalal Anjana latest news, congress petrol diesel protest
पेट्रोल-डीजल

By

Published : Jun 29, 2020, 5:21 PM IST

राजसमंद.देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में राजसमंद में भी प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजसमंद शहर के चौपाटी पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी जैसी गंभीर बीमारी से जनता पहले ही परेशान है और उसके ऊपर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दर ने लोगों को परेशान कर रखा है. जिसके विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन कर केंद्र सरकार को जगाने का काम किया है.

यह भी पढे़ं :पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर

बता दें कि कोरोना के चलते सरकार की गाइडलाइन है कि सड़क पर बैठकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में किसी भी तरीके के विवाद से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम पर 'स्पीक अप अगेंस्ट पेट्रोलियम प्राइसेस' ऑनलाइन अभियान भी चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details