राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राजसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर शहीदों को सलाम दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस देश की रक्षा के लिए अपने प्राण देने वाले वीर शहीदों और भारतीय सेना के साथ हमेशा हमेशा खड़ी रहेगी.

शहीदों को सलाम दिवस, Rajsamand News
राजसमंद में कांग्रेस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 26, 2020, 9:58 PM IST

राजसमंद. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर शहीदों को सलाम दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अध्यक्षता और जिला प्रभारी राजेंद्र सांखला के सानिध्य में 100 फीट स्थित शहीद स्मारक पर महात्मा गांधी के चित्र के सामने 2 मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद शहीद स्मारक पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित किया.

पढ़ें:12 अगस्त तक बंद रहेगा रेगुलर ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को दिया जाएगा टिकट का पूरा रिफंड

कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की रक्षा के लिए अपने प्राण देने वाले वीर शहीदों और भारतीय सेना के साथ हमेशा खड़ी थी, खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी. भारत किसी भी पड़ोसी देश के नापाक हरकत को कड़ी मजबूती से जवाब देने में सक्षम है. विश्व में सबसे ताकतवर सेना के तौर पर भारतीय सेना का नाम है. इस पर हमें फक्र है. हम महात्मा गांधी के देश में रहने वाले अमन पसंद लोग हैं. लेकिन, मातृभूमि के लिए बलिदान देने की भी परंपरा रही है.

पढ़ें:आकाशीय बिजली ढहा रही कहर, ऐसे बचाएं अपनी जान

इस मौके पर पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, जिला महासचिव भगवत सिंह गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, जिला सचिव कुलदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण, जिला महामंत्री चुन्नीलाल पंचोली, महिला जिलाध्यक्ष प्रेम देवी जाट, पार्षद हेमंत रजक और अशोक टांक सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details