राजसमंद. राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के नामांकन फॉर्म में कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. साथ ही रिटर्निंग अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के समक्ष पेश किया था. वहीं अधिकारी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों के वकीलों से उनकी दलीलें सुनने के बाद लगाई गई आपत्ति को खारिज कर दिया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ से दीया कुमारी के नामांकन पत्र में आपत्ति जताते हुए कहा गया था कि उनके नामांकन पत्र ने उनके पिता स्वर्गीय भवानी सिंह का नाम लिखा है. जबकि मतदाता सूची में दीया कुमारी के नाम के आगे उनके पति नरेंद्र सिंह का नाम लिखा है. कांग्रेस द्वारा लगाई गई आपत्ति पर निर्वाचन विभाग ने काफी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद खारिज कर दिया है.