राजसमंद. जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के बंजारा समाज के दोनों पक्षों के लोगों में गुरुवार को आपसी टकराव हो गया. जिसमें 4-5 लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कुंवारिया अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजसमंद के लिए रेफर कर दिया गया.
कुंवारिया थानाधिकारी पेशावर खान ने बताया कि अमर तलाई के गोपाल बंजारा और उसकी पत्नी के बीच एक साल पहले मनमुटाव हुआ था. जिसके चलते दोनों अलग हो गए थे. इस मामले को लेकर समाज स्तर पर 3 महीने पहले फैसला भी हो गया. वहीं गुरुवार शाम को 6 बजे लड़की पक्ष से भीमराज बद्रीलाल ,विनोद ,शंकरलाल सहित लोग और लड़के पक्ष में कृष्णकांत, गोपाल ,छोटू व प्रकाश इनको बीच लाठी भाटा जंग हो गया.