राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित - कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ

उपचुनावों के मद्देनजर राजसमंद में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में ओबीसी वर्ग को चुनावों में कांग्रेस से कैसे जोड़ा जाए इसको लेकर चर्चा हुई.

rajasthan congress obc cell,  rajsamand news
राजसमंद में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित

By

Published : Mar 14, 2021, 6:50 PM IST

राजसमंद. विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस में अब अपने कोर वोट बैंक को साधना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज रविवार को राजसमंद जिला मुख्यालय पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सेन समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और उपचुनाव में कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया.

पढ़ें:ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने सांसद दीया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट

प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेंद्र सेन ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य उपचुनाव को लेकर ओबीसी वर्ग का अधिकाधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कराना है. उन्होंने कहा कि इस सीट को जीतकर हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ मजबूत करेंगे. जब राजेंद्र सेन से सवाल पूछा गया कि विधानसभा में कांग्रेस के ही पिछड़ा वर्ग के विधायक अपने शोषण की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह मुद्दा आलाकमान का मुद्दा है और हम सिर्फ संगठन की बात करते हैं.

कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ

सम्मेलन के बारे में ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल ने बताया कि इस सम्मेलन में ओबीसी वर्ग से जुड़े कांग्रेस के विभिन्न सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की और उपचुनाव में कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया है. सम्मेलन में नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद हेमंत गुर्जर, हेमंत रजक, मांगीलाल टांक, माधव अहीर, डालचंद कुमावत, परसराम पोरवाल, मुकेश कुमार भार्गव आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details