राजसमंद. प्रदेश बजट में अपनी अनदेखी से नाराज अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. क्म्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ के बैनर तले गुरुवार को संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम राजसमंद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की.
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना में कंप्यूटर ऑपरेटर करीब 9 साल से कार्यरत हैं, लेकिन प्रदेश बजट 2021-22 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑपरेटर्स के लिए कोई घोषणा नहीं की. जबकि कोरोना काल में सभी कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने आरटीपीसीआर और सारी रिपोर्टिंग का कार्य बिना डरे किया था. वर्तमान में उनकी ओर से कोविड टीकाकरण में रजिस्ट्रेशन और वेरीफाई का कार्य भी किया जा रहा है. इसके बावजूद सरकार ने ना तो उनके वेतन में वृद्धि की और ना ही उन्हें कोई प्रोत्साहन राशि दी. ऐसे में सभी कंप्यूटर ऑपरेटर में रोष व्याप्त है.