राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएजी महर्षि परिवार संग पहुंचे नाथद्वारा, कल श्रीनाथजी के दर्शन के बाद उदयपुर के लिए होंगे रवाना

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि अपने परिवार सहित राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे. यहां जिला कलेक्टर सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. वे रात्रि विश्राम यहीं करेंगे. इसके बाद सोमवार को भगवान श्रीनाथजी के मंदिर में मंगला झांकी के दर्शन करने के बाद उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

CAG Rajiv Maharishi in Nathdwara, सीएजी राजीव महर्षि नाथद्वारा में

By

Published : Aug 4, 2019, 6:37 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). भारत सरकार के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) व मंदिर मंडल नाथद्वारा के बोर्ड मेंबर राजीव महर्षि रविवार को परिवार सहित राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे. दोपहर में उनके यहां पहुंचने पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसडीएम निशा अग्रवाल व मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा और पुलिस उप अधीक्षक रोशन पटेल ने उनकी अगवानी की. वहीं उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया.

परिवार संग श्रीनाथजी के मंदिर दर्शन करने पहुंचें नियंत्रक महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि

महर्षि मंदिर मंडल बोर्ड नाथद्वारा के बोर्ड सदस्य भी हैं. सीएजी महर्षि सपरिवार रविवार शाम को संध्या के समय प्रभु श्रीनाथजी के झूले के दर्शन करेंगे. जिसके बाद मंदिर की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया जाएगा.

यह भी पढ़े.हरा भरा राजस्थान: राजसमंद के एमडी गांव में रविवार को पूर्व मंत्री किरण महेश्वरी ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगी पौधा रोपण

वहीं राजीव महर्षि आज रात्रि विश्राम नाथद्वारा में ही करेंगे. इसके बाद वे सोमवार सुबह प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन करने के बाद उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details