राजसमंद. राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नवीन कार्यक्रम 'पढ़ना-लिखना' अभियान के अंतर्गत राजसमंद में जिले एवं ब्लॉक व ग्राम स्तर पर समितियों का गठन किया गया है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने इसे लेकर आदेश जारी किए.
जिसके तहत जिले में कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन, निरीक्षण, प्रबोधन एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए जिला स्तरीय जिला निष्पादक समिति का गठन किया गया है. जारी आदेशानुसार जिला प्रमुख इसके अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर इसके सदस्य सचिव होंगे व राजसमंद सांसद, नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी, भीम विधायक सूदर्शन सिंह रावत सहित 16 अन्य अधिकारी सदस्य के रूप में सहित कुल 20 सदस्य होंगे.
पढ़ें-JEE परीक्षार्थियों को पर्यटन निगम ने दी राहत, RTDC के होटलों में रुकने पर मिलेगी छूट
इसी प्रकार जिला निष्पादक समिति में कुल 18 सदस्य जिसमें अध्यक्ष जिला कलक्टर, उपाध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं सदस्य सचिव जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राजसमंद एवं अन्य सभी 14 सदस्य रहेंगे. इसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय समिति में उपखंड अधिकारी, अध्यक्ष एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सदस्य सचिव सहित 13 सदस्य होंगे. ग्राम स्तरीय समिति में सरपंच, अध्यक्ष और ग्राम स्तर के शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी, पीईईओ, सदस्य सचिव सहित 9 सदस्य होंगे.
जारी आदेशानुसार ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय समितियां समय-समय पर जिला स्तर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार समस्त कार्यों का निरीक्षण, प्रबोधन एवं क्रियान्वयन करेगी. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय समिति में सदस्य सचिव होने से ब्लॉक स्तरीय समिति के सदस्यों के मनोनयन के साथ ग्राम स्तर की समितियों में सदस्य एवं पीईईओ के माध्यम से समिति सदस्यों के मनोनयन के कार्य को संपादित करते हुए समस्त ग्राम पंचायतों की समिति गठन की सूचना जिला स्तर पर भिजवाएंगे. साथ ही यह सूचना राज्य सरकार को भिजवाई जाएगी.