राजसमंद.जिले के नेशनल हाईवे-8 पर बाघाना गांव के पास शुक्रवार की सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई, ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से देवगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से 6 घायलों को राजसमंद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
दिवेर थाना प्रभारी लक्षमण सिंह चुंडावत ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दिवेर थाना क्षेत्र के बाघाना गांव के आवारी माता मंदिर के सामने दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 व्यक्ति सहित 10 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रकों में फंसे घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. इसके बाद एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया.