राजसमंद.जिले के बाघाना गांव स्थित नेशनल हाईवे-8 पर शुक्रवार को दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए थे. वहीं, इलाज के दौरान शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई है, जिससे यह संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
दिवेर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने बताया कि शुक्रवार को गुजरात के गोधरा से टमाटर भरकर यूपी के मथुरा मंडी की ओर जा रहे ट्रक की बाघाना गांव में आवारी माता मन्दिर के पास सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, एक युवक की जिला अस्पताल रेफर करने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई और 5 गंभीर घायलों में से इलाज के दौरान शनिवार को एक युवक की और मौत हो, जिससे इस दुर्घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है.