राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में सर्दी का सितम बरकरार, 4 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी

प्रदेश भर में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. राजसमंद में भी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके कारण फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है.जिला प्रशासन ने स्कूलों में भी छुट्टी कर दी है.

rajasmand news,राजसमंद खबर, फसलों को खतरा राजसमंद, सर्दी से स्कूल बंद राजसमंद
शीतलहर और कड़ाके की ठंड से परेशानी

By

Published : Jan 3, 2020, 11:40 AM IST

राजसमंद. प्रदेश भर में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है. राजसमंद में भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. शुक्रवार को जहां राजसमंद में अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण शहर के बाशिंदों को सर्दी के भीषण प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है. राजसमंद जिला मुख्यालय सहित कई जगह पर मावठ की सूचना भी मिली है.

शीतलहर और कड़ाके की ठंड से परेशानी
यह भी पढ़ें :विशेष लेख : पटरी पर लौट रही है भारतीय रेल!

ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने विद्यालयों में भी छुट्टी कर दी. तापमान में लगातार आ रहे बदलाव के कारण फसलों को भी इससे नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. देखा जाए तो ज्यादातर सब्जियों को इस बढ़ती ठंड से भारी नुकसान होने की आशंका है. साथ ही सुबह देर तक कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शहर के बाशिंदे इससे बचने के लिए अलाव का सहारा लेते या सुबह देर तक घरों में ही दुबके हुए दिखाई देते हैं. ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 से 4 जनवरी तक सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details