राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोल्ड अटैक : राजसमंद में शीतलहर का प्रकोप जारी, लोग ले रहे अलाव का सहारा

राजसमंद में शीतलहर की वजह से तापमान में लागातार गिरावट हो रही है. कोहरे और धुंध की वजह से लोगों को खासकर वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. बढ़ती ठंड की वजह से लोग घरों से भी कम बाहर निकल रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.

राजसमंद में ठंड,  cold in rajsamand,  राजसमंद की ताजा खबर,  latest news of rajsamand
राजसमंद में शीतलहर का प्रकोप

By

Published : Jan 20, 2020, 10:41 AM IST

राजसमंद. जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर की वजह से तापमान में भी गिरावट हो रही है. सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं.

राजसमंद में शीतलहर का प्रकोप

रविवार सुबह से ही शीतलहर का दौर शुरू हुआ था, जो सोमवार सुबह तक जारी रहा. कोहरा और धुंध छाए रहने से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद जिले में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.

पढ़ेंः गावां री सरकार: राजसमंद में तीसरे चरण के नामांकन सोमवार को होंगे दाखिल

जिससे शहर के बाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार देर सुबह तक कोहरा छाए रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details