राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: शीतलहर का प्रकोप जारी, न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज - न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री

उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश भर में दिख रहा है. ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. राजसमंद में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.5 दर्ज किया गया. ठंड से बचने के लिए जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए.

राजसमंद की खबर, temperature falls down
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते लोग

By

Published : Jan 18, 2020, 6:37 PM IST

राजसमंद.उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी का असर प्रदेश भर में देखा जा रहा है. जिसके कारण कई जिलो में शीतलहर का प्रकोप जारी है. राजसमंद में भी शनिवार सुबह से ही शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिसके कारण शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया है.

जिले में पिछले 2 सप्ताह से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण शहर के बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई.

उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन

पढ़ें:राजसमंद में शीत लहर का दौर जारी, बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठिठुरन

शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम होते ही शहर के बाशिंदे ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए. शीतलहर के प्रकोप से फल और सब्जियों का खासा नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सप्ताह भर में सर्दी में और इजाफा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details