राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन का वह दौर शुरू हो चुका है, जिले में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. आदर्श आचार संहिता की पालना में मतदाताओं को लुभाने वाला कोई भी पोस्टर या बैनर नहीं लगाया जा सकता. यह सीधा-सीधा आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है.
इसके बावजूद राजसमंद जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट से महज 100 मीटर की दूरी पर ही राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर लगे हुए हैं. जो आचार संहिता का उल्लंघन है. आश्चर्य की बात यह है कि जिला कलेक्ट्रेट से महज 100 मीटर की दूरी पर लगे पोस्टर उस रास्ते पर लगे हुए हैं, जहां से जिले के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी होकर गुजरते हैं. लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इनको हटाने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है. ऐसे में प्रशासन का नोटिस महज खानापूर्ति ही साबित हो रहा है.