राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री ने विकास कार्यों का लिया फीडबैक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सहकारिता मंत्री और राजसमंद जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें जिले में विकास कामों को लेकर फीडबैक लिया. इस दौरान मंत्री ने अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने को लेकर दिशा निर्देश दिए.

सहकारिता मंत्री ने विकास कार्यों का लिया फीडबैक

By

Published : Jun 21, 2019, 7:11 PM IST

राजसमंद. सहकारिता मंत्री और जिला प्रभारी उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके. इस दौरान उन्होंने आमजन को सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने की भी बात कही. आंजना ने बैठक में सहकारिता, कृषि, सार्वजनिक निर्माण एवं विद्युत विभाग के कार्य एवं उनकी प्रगति स्कीम तथा नई योजना आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सहकारिता मंत्री ने विकास कार्यों का लिया फीडबैक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सहकारिता मंत्री ने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही सुनिश्चित करे कि विकास कार्य को जल्द पूरा कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि नरेगा में सारे कार्य गुणात्मक पूर्ण होने चाहिए. बैठक में भीम विधायक सुदर्शन सिंह ने अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मंत्री से बात की और अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने की बात कही. बैठक में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, सभी विभागों के अधिकारी सहित समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details