राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद को सीएम गहलोत ने फिर दी सौगात, माध्यमिक विद्यालय के साथ ही अस्पताल की वर्चुअल लोकार्पण - District in-charge minister Udaylal Anjana was also

जिले के केलवा कस्बे में नवनिर्मित श्री शाह भैरू लाल बोहरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और श्रीमती फूली देवी अंशुल बोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने वर्चुअली लोकार्पण किया.

Assembly Speaker Dr. CP Joshi was also present, Hospital and school inaugurated in Kelwa town, राजसमंद की खबर
राजसमंद को सीएम गहलोत ने फिर दी सौगात

By

Published : Feb 19, 2021, 10:40 PM IST

राजसमंद. जिले को फिर सरकार की सौगात मिली है. जिले के केलवा कस्बे में नवनिर्मित श्री शाह भैरू लाल बोहरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और श्रीमती फूली देवी अंशुल बोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने वर्चुअली किया. समारोह में जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना मौजूद रहे. समारोह में भामाशाह तनसुख बोहरा, नरेंद्र बोहरा, उनकी माता फूली देवी बोहरा समेत परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल रहे.

राजसमंद को सीएम गहलोत ने फिर दी सौगात

पढ़ें:राजस्थान : पंचायती राज के 9000 कनिष्ठ लिपिकों को जल्द मिलेगी पदोन्नति

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि 4 विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के निधन के बाद यह सीटें खाली हुई हैं. इसका हमें अफसोस है लेकिन जब तक इन सीटों पर नए विधायक निर्वाचित नहीं हो जाते, वह इन सीटों के लिए विकास कार्य करेंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि राजसमंद जिले में भामाशाह पूरा परिवार द्वारा जनसेवार्थ हॉस्पिटल और स्कूल का निर्माण सराहनीय कदम है.

जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राजसमंद जिले में धन कुबेर की कमी नहीं है, लेकिन भामाशाह कम ही हैं. आंजना ने कहा कि तनसुख और नरेंद्र बोरा ने अपने माता-पिता की याद में हॉस्पिटल और स्कूल का निर्माण करवाया है, वह सराहनीय है. उन्होंने बताया कि जिले में 8 करोड़ 68 लाख की लागत से 4 विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है, जबकि 76 करोड़ 75 लाख की लागत से 109 कार्य का शिलान्यास किया गया है.

पढ़ें:Special: प्रदेश भाजपा में गुटबाजी और खेमेबंदी की कहानी नई नहीं, पहले हुई घटनाएं भी वसुंधरा के इर्दगिर्द ही रही

भामाशाह तनसुख बोहरा ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि केलवा कस्बे में भी एक हॉस्पिटल हो. इसके लिए उन्होंने पीपीपी मोड पर हॉस्पिटल का निर्माण करवाया है. इसके लिए बोहरा परिवार ने 3 करोड़ रुपए का सहयोग भी दिया है. जबकि 3 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत की गई है. वहीं स्कूल निर्माण के लिए भी पीपीपी मोड़ पर उन्होंने एक करोड़ रुपए दिया है जबकि राज्य सरकार ने भी एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है.

इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पीकर सीपीयू डॉ. सीपी जोशी, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, परिवहन मंत्री और उदयपुर जिला प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री ममता भूपेश समेत कई आला अधिकारी भी जुड़े थे. इधर, केलवा में समारोहस्थल पर पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़, कांग्रेस नेता देवकीनंदन वीरेंद्र वैष्णव राजसमंद नगर परिषद के सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, कलेक्टर अरविंद पोसवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details