राजसमंद:मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्याक्रमानुसार मुख्यमंत्री गहलोत आज 3 बजकर 30 मिनिट पर बिल्ली की भागल (CM Ashok Gehlot in Rajsamand) पहुचेंगे. यहां वे योग, आयुर्वेद एंव प्राकृतिक चिकित्सा मेडिटयूरिजम वेलनेस सेंटर का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम मे भाग लेंगे. इसके बाद सीएम 5 बजे बिल्ली की भागल से हवाई मार्ग से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएंगे. राज्य सरकार ने मेडिटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजसमंद (medi tourism In Rajasthan) जिले का पहला योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनने के लिए फतेहपुर के बिल्ली की भागल में 52 बीघा भूमि आंवटित की गई है.
पहाड़ियों से घिरे इस वैलनेस सेंटर के लिये आयुर्वेदिक विभाग और प्रशासन प्राथमिक तौर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस वेलनेस सेंटर पर आयुर्वेदिक औषधियों, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से शारीरिक पीड़ा और व्याधियों को दूर किया जाएगा. यहां अस्पतालों की तरह ही बहिरंग - अंतरंग चिकित्सा, विशेषज्ञ चिकित्सा, पंचकर्म, क्षारसूत्र, यूनानी व होम्योपैथी चिकित्सा की ओपीडी, स्पा, हर्बल गार्डन आदि होंगे ओर एक ही जगह पर आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज मिल सकेगा.