राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM Ashok Gehlot in Rajsamand: मुख्यमंत्री आज खमनोर में जिले के पहले वेलनेस सेंटर की रखेंगे आधारशिला - मेडिटूरिज्म को बढ़ावा

सीएम आज राजसमंद में (CM Ashok Gehlot in Rajsamand) होंगे. यहां वो खमनोर ग्राम पंचायत फतेहपुर के राजस्व गांव बिल्ली की भागल में जिले के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे.

CM Ashok Gehlot in Rajsamand
जिले के पहले वेलनेस सेंटर की रखेंगे आधारशिला

By

Published : Jun 12, 2022, 2:17 PM IST

राजसमंद:मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्याक्रमानुसार मुख्यमंत्री गहलोत आज 3 बजकर 30 मिनिट पर बिल्ली की भागल (CM Ashok Gehlot in Rajsamand) पहुचेंगे. यहां वे योग, आयुर्वेद एंव प्राकृतिक चिकित्सा मेडिटयूरिजम वेलनेस सेंटर का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम मे भाग लेंगे. इसके बाद सीएम 5 बजे बिल्ली की भागल से हवाई मार्ग से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएंगे. राज्य सरकार ने मेडिटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजसमंद (medi tourism In Rajasthan) जिले का पहला योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनने के लिए फतेहपुर के बिल्ली की भागल में 52 बीघा भूमि आंवटित की गई है.

पहाड़ियों से घिरे इस वैलनेस सेंटर के लिये आयुर्वेदिक विभाग और प्रशासन प्राथमिक तौर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस वेलनेस सेंटर पर आयुर्वेदिक औषधियों, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से शारीरिक पीड़ा और व्याधियों को दूर किया जाएगा. यहां अस्पतालों की तरह ही बहिरंग - अंतरंग चिकित्सा, विशेषज्ञ चिकित्सा, पंचकर्म, क्षारसूत्र, यूनानी व होम्योपैथी चिकित्सा की ओपीडी, स्पा, हर्बल गार्डन आदि होंगे ओर एक ही जगह पर आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज मिल सकेगा.

पढ़ें-प्रदेश में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर अब इंडस्ट्री में शामिल, औद्योगिक दर से लगेगा नगरीय विकास कर

शाम को 4 बजे शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री गहलोत सभा को सम्बोधित करेंगे जिसमें 7 से 8 हजार लोगों के सम्मिलित होंगे के आसार हैं. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, हरिद्वार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के डॉ. चिन्मय पंड्या, प्रदेश के सहकारिता व राजसमंद प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, आयुर्वेद विभाग के मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहेंगे. व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी व कार्मिक फतहपुर में जमे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details