राजसमंद.जिले के कांकरोली थाने में होली, धूलंडी और शब ए बरात त्योहारों को प्रेम और भाई चारे के साथ मनाने को लेकर सीएलजी की बैठक हुई. इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
बता दें कि रविवार से प्रदेश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है. जहां एक ओर होली, मनाई जाएगी तो वहीं दुसरी ओर धूलंडी और शब ए बारात का पर्व एक साथ है. वही त्योहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना परिसर में शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा की अध्यक्षता में और थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया.
इस दौरान पुलिस वृत्ताधिकारी बेनी प्रसाद मीणा ने शांति समिति और सीएलजी सदस्यों से आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने और त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं और विधानसभा उपचुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही सीएलजी सदस्यों ने धूलंडी पर्व पर कांकरोली थाना क्षेत्र में प्रभावी पुलिस गश्त व्यवस्था और नशेड़ियों पर रोक लगाने की मांग की, जिस पर बेनी प्रसाद मीणा ने सकारात्मक आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें:अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बने मनोज गौतम, कहा- वकीलों का कल्याण ही प्राथमिकता
वहीं थाना अधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास ने सभी सीएलजी सदस्यों को शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने का आह्वान किया. इस दौरान सीएलजी सदस्य देवेंद्र कच्छारा, प्रकाश चंद्र सोनी,जय सिंह राणावत, बाबूलाल कुमावत,शब्बीर मोहम्मद ,योगेश उपाध्याय, गिरीश आमेटा, यशोदा सोनी, मधु चोरडिया, हरीश कुमार कलोसिया रूप लाल तेली सहित अन्य लोग मौजूद रहे.