राजसमंद. जिले के नाथद्वारा तहसील के गुंजोल गांव के पास नेशनल हाइवे 8 पर रविवार देर रात ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई.
जिसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और घायल चालक और खलासी को बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को गम्भीर चोटें नहीं आई है.
राजसमंद में ट्रेलर और डंपर में हुई भिडंत प्रत्यदर्शियों के अनुसार रात करीब साढ़े बारह बजे फोर लेन पर राजसमंद की ओर जा रहे ट्रलर को रॉंग साइड से आ रहे अनियंत्रित रेत से भरे डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर दर थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. इस दौरान दोनों गाड़ियों के चालक खलासी ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन आग लगने से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें-बारां में हैवानियत : पहले पति का हाथ-पैर बांधा, फिर पत्नी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
वहीं, मौके पर पहुंची नाथद्वारा और राजसमंद की दमकल गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. नाथद्वारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया.