राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में अवैध खनन बदस्तूर जारी...बजरी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

न्यायालय के नदियों से बालू खनन पर रोक लगाए जाने के बावजूद जिलेभर में अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा है. हालांकि, खनिज विभाग अवैध खनन रोकने के दावे कर रहा है. लेकिन सोमवार को बजरी से भरा ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया जिसने विभाग के दावे की पोल खोल दी.

Illegal gravel truck overturned, अवैध बजरी से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Sep 23, 2019, 9:00 PM IST

राजसमंद. न्यायालय के नदियों से बालू खनन पर रोक लगाए जाने के बावजूद जिलेभर में अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा है. हालांकि, खनिज विभाग अवैध खनन रोकने के दावे कर रहा है. लेकिन उसके दावों की पोल सोमवार को उस समय खुल गई. जब मोही गांव में रेत से भरा एक ट्रक पलट गया और बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए.

अवैध बजरी से भरा ट्रक पलटा

वहीं ग्रामीणों के खनन विभाग को सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद खनन विभाग मौके पर पहुंचा. ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध खनन लगातार जारी है. लेकिन खनन विभाग की सुस्ती के कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं.

पढ़ें- जानें क्यों भगवान श‌िव ने नृत्य करते हुए बजाया चौदह बार डमरू

मोही गांव के सरपंच का कहना है कि बनास नदी के किनारे अवैध बजरी खनन का काम जारी है. बजरी माफियाओं के कारण आम व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि रोजाना करीब 50 डंपर निकलते हैं. उन्होंने बताया कि जब अवैध ट्रकों को रोकने की कोशिश की जाती है तो वह लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.

वहीं अवैध बजरी खनन को लेकर राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहां की जिले में अवैध बजरी खनन धड़ल्ले से चल रहा है. बजरी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. अवैध खनन के कारण सड़कें टूट रही है. वहीं इस पर किसी तरह की कोई रोक दिखाई नहीं दे रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी के पेटे से अवैध बजरी खनन रात के अंधेरे में होता है. जिसे ट्रैक्टर और डंपर से निकला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details