राजसमंद. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्य किए जाएं, जिससे आजीविका की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बुधवार को जिला परिषद में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजसमंद के खमनोर ब्लाॅक परियोजना प्रबंधन इकाई के स्वयं सहायता समूह कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा कर रही थी.
उन्होंने इस अवसर पर खमनोर ब्लाॅक में चल रहे समूह गठन, बैंक लिंकेज, आर्थिक गतिविधियों की चर्चा की. निमिषा गुप्ता ने कहा कि हर क्लस्टर में लघु ओद्योगिक इकाइयां अगरबत्ती, सेनट्री नैपकिन, मसाला, चैत्री गुलाब, मीनाकारी एवं ज्वेलरी इत्यादि स्थापित की जानी है, इसकी प्रगति की समीक्षा कर व सेमा आदर्श गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का रोजगार उपलब्ध हो, ताकि महिलाए आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.