नाथद्वारा (राजसमंद). भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने आज यानी बुधवार को श्रीनाथजी प्रभु और श्री नवनितप्रियजी लालन प्रभु की संध्या आरती झांकी के दर्शन किये. दर्शन के उपरांत उनका श्री कृष्ण भंडार अधिकारी ने परम्परानुसार स्वागत किया.
मीडिया से बाचतचीत के दौरान पत्रकारों से केरल सरकार की ओर से सीएए लागू नहीं करने के सवाल पर माथुर ने कहा कि जब विश्व शक्ति और गुरु बनने की ओर की अग्रसर हैं, तब इस तरह से हंगामा करना षड्यंत्र है, ये लोग देश के दुश्मन है.
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के नागरिकों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. ये देश हित में है, इस कानून को लेकर हमारे उच्च शिक्षा हासिल कर रही युवा पीढ़ी के साथ नागरिकों को भड़काया और भृमित किया जा रहा है.