राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चे बाल साहित्य से दूर हो रहे हैं, इसलिए वर्तमान स्थितियों के मद्देनजर साहित्य सृजन की है आवश्यकता : सीपी जोशी - साहित्य सृजन की आवश्यकता

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी सोमवार को पांच दिवसीय दौरे के तहत नाथद्वारा पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय साहित्य मंडल में आयोजित तीन दिवसीय भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति सम्मान समारोह और बाल साहित्य समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

राजसमंद की खबर,  need to create literature
पुस्तक का विमोचन करते विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी

By

Published : Jan 7, 2020, 2:00 AM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).तीन दिवसीय श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति समारोह और राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि रूप में नाथद्वारा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शिरकत की.

पांच दिवसीय दौरे पर नाथद्वारा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीनाथ जी, मां सरस्वती और श्रद्धेय बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणपति वंदना, सरस्वती वंदना, राष्ट्र गान, नृत्य और नृत्य नाटिकाओं की सुन्दर और मोहक प्रस्तुति से की.

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने साहित्य मंडल परिवार की ओर से प्रकाशित हरसिंगार पत्रिका का विमोचन किया. वहीं अन्य लेखकों की पुस्तकों का भी विमोचन किया. साहित्य मंडल परिवार की ओर से डॉ. सीपी जोशी और देवकीनंदन गुर्जर का सम्मान किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. जोशी ने कहा कि आज बच्चे बाल साहित्य से दूर हो रहे हैं. इसलिए वर्तमान स्थितियों के मद्देनजर बच्चों के मनो अनुरूप साहित्य सृजन की आवश्यकता है.

पढ़ें:राजसमंदः बाल श्रमिकों को रेस्क्यू करने में नाकाम रहा चाइल्डलाइन

आईटी के माध्यम से मिल रही चुनौतियों को भी साहित्यकारों को समझना होगा. आशा करते हैं कि वे इसका मुकाबला करते हुए सुरुचिपूर्ण साहित्य देने में कामयाब होंगे. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, नगर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details