राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किशोरी से मौसा ने किया दुष्कर्म, बाल कल्याण समिति ने लिया मामले का संज्ञान - Child welfare committee took cognizance

राजसमंद में एक 14 साल की किशोरी के साथ उसके मौसा ने ही दुष्कर्म किया. मामला प्रकाश में आने के बाद बाल कल्याण समिति ने भी संज्ञान लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान, राजसमंद समाचार , Warts molest a teenager , 14 year old teenager raped , Child welfare committee took cognizance
किशोरी से मौसा ने किया दुष्कर्म

By

Published : May 6, 2021, 10:29 PM IST

राजसमन्द. राजसमंद में रिश्तों को कलंकित करने एक मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल की किशोरी के साथ उसके मौसा ने ही दुष्कर्म किया. आरोपी ने किशोरी को गर्भवती भी बना दिया. मामला सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. वहीं बाल कल्याण समिति को भी सूचना दी गई है.

दरअसल बालिका की तबीयत बिगड़ने व पेट दर्द होने पर बालिका के माता-पिता के द्वारा चिकित्सालय में बताने पर गर्भवती होने का मामला सामने आया. सूचना पर बालिका के माता-पिता हैरान रह गए. उन्होंने अपनी बच्ची से जब पूरे मामले की जानकारी ली तो उसे सुनकर उनके पांव तले जमीन खिसक गई. मामले की पूरी जानकारी होने के बाद माता पिता बालिका को लेकर कांकरोली आये व माता ने SP राजसमन्द के समुख पेश होकर परिवाद पेश किया. बालिका को चिकित्सालय ले गए जहां प्रसव दर्द होने पर संतान ने भी जन्म लिया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें:जयपुर: खुद को भगवान बताने वाले बाबा पर महिलाओं ने लगाये दुष्कर्म के आरोप

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल सदस्य बहादुर सिंह चारण, हजेन्द्र सिंह चौधरी, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर के द्वारा बैठक में इस मामले का संज्ञान लिया गया तथा बैठक के पश्चात अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुर सिंह चारण, हजेन्द्र सिंह चौधरी के द्वारा चिकित्सालय में जाकर बालिका से मुलाकात कर तबीयत जानी. चिकित्सक प्रदीप सिंह राठौड़ से बात कर किशोरी के इलाज की जानकारी ली गई. चिकित्सालय में उपस्थित नर्सिंग स्टाफ के द्वारा बालिका का विशेष ध्यान रखा जा रहा है व कोरोना सैम्पल भी लिया गया.

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि बाल कल्याण समिति के द्वारा उक्त मामले का बाल कल्याण समिति के द्वारा संज्ञान लिया गया है व बालिका के साथ हुए दुष्कर्म का बालिका को न्याय व भविष्य सुरक्षा मिले यह कार्यवाही अलग से की जाएगी. सदस्य बहादुर सिंह चारण ने बालिका को विशेष राहत पैकेज दिलाने का कहा. चिकित्सालय में बालिका का इलाज सही होने व बालिका के स्वस्थ होने की जानकारी मिली. बालिका के साथ उसकी बहन से भी चिकित्सालय में मिले जिससे प्रकरण की जानकारी ली तथा बालिका को किसी भी तकलीफ होने या परेशान आने पर बताने का कहा व फोन नम्बर भी दिया. यह जानकारी सदस्य हजेन्द्र सिंह चौधरी ने दी. बालिका को महिला सुरक्षा सलाहकार यशोदा सोनी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details