राजसमंद.जिले में एक बार फिर महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के समय कार्य में परिवर्तन किया गया है. यह बदलाव जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर किया है. वहीं मनरेगा में परिवर्तन समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. जिसमें एक घंटा आराम भी सम्मिलित है.
जारी आदेशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व में निर्धारित समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के समय में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी श्रमिक समूह से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो, वह कार्य माप पुस्तिका के पास उपलब्ध मस्टर रोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाना व समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है.
पढ़ें:कोटा: शहर एसपी ने मुकदमों की पेंडेंसी पर अधिकारियों को चेताया, समय से निस्तारण नहीं तो होगी कार्रवाई