नाथद्वारा (राजसमंद). क्षेत्र में मंगलवार को तिलकायत राकेश महाराज ने कोरोना को देखते हुए एक आदेश जारी कर श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया है. जारी किए गए आदेश के अनुसार अब दिन में केवल तीन दर्शन मुख्य रूप से खोले जाएंगे. वहीं मंदिर भी पहले की तरह अधिक समय के लिए नहीं खुलेंगे. केवल सेवा क्रम पूर्ण होने तक ही दर्शन खुले रखे जाएंगे.
श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन व्यवस्था में बदलाव अब दर्शन केवल श्रीनाथजी की आरती होने तक ही खुले रहेंगे. साथ ही प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि ज्यादा संख्या में दर्शनाथी एक स्थान पर इकट्ठा ना हो. आदेश के अनुसार 31 मार्च तक दर्शन व्यवस्था इसी प्रकार रहेगी और श्रीनाथजी के साथ ही नवनीत प्रियाजी, मदन मोहनजी में भी दर्शन केवल आरती होने तक ही खुले रहेंगे.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव घमासानः गुजरात के 67 MLA समेत 70 नेता पहुंचे जयपुर
वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनार्थियों के भीड़ को देखते हुए दर्शनार्थियों के दर्शन पर रोक लगा दी है, लेकिन भगवान श्रीनाथजी के जो सेवा पूजा और मुख्य आरती जैसे दर्शन है, उसके दर्शन खुलेंगे. लेकिन ज्यादातर दर्शनार्थी आरती इन दर्शनों का लाभ नहीं ले सकते हैं.
ऐसा ही निर्णय लेकर जिला कलेक्टर ने चारभुजा नाथ जी सहित विभिन्न मंदिरों के लिए आदेश जारी किया है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के जारी कोरोना वायरस के गाइडलाइन के तहत यह निर्णय लिया गया है जो कि 31 मार्च तक जारी रहेगा.
पढ़ेंः जोधपुरः 8 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बता दें कि पहले ही कोरोना वायरस के चलते नगर में दर्शनथियों की सांख्य में कमी देखने को मिल रही है. होटलों और धर्मशालाओं में 50 प्रतिशत तक बुकिंग कैंसिल हो गई है. वहीं अब इस आदेश के बाद अब नाथद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में ओर कमी आना स्वाभाविक है.