राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंदन चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के घर से भी चंदन के पेड़ उखाड़ ले गए थे - चोरों ने चंदन के पेड़ उखाड़े

राजसमंद में दिन-प्रतिदिन चंदन चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार चोरों ने राजसमंद जिला सहित उदयपुर और पाली में 30 चंदन चोरी वारदातें को करना कबूला है.

Chandan Chor gang busted, चंदन चोर गिरोह का पर्दाफाश
चंदन चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Feb 22, 2020, 8:41 PM IST

राजसमंद.जिले में चंदन चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए राजसमंद पुलिस ने चंदन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने राजसमंद जिला सहित उदयपुर और पाली में 30 चंदन चोरी वारदातें को करना कबूला है.

चंदन चोर गिरोह का पर्दाफाश

राजसमंद एसपी भुवन भूषण यादव ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि लगातार क्षेत्र में चंदन चोरी की वारदातों को देखते हुए टीमें गठित की गई थी. जिस में शामिल कांकरोली थाना पुलिस और डीएसटी टीम के संयुक्त प्रयासों से चंदन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं अन्य तीन-चार आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में आरोपियों ने राजसमंद में 13 और उदयपुर और पाली में मिलाकर कुल 30 चंदन चोरी की वारदातें करना कबूल किया है. उनसे आगे की पूछताछ जारी है.

पढ़ेंः बाड़मेरः GM के दौरे से पहले रौशन हुआ बालोतरा रेलवे स्टेशन

राजसमंद एसपी ने बताया कि यह चोर प्रशासनिक अधिकारियों के घर में लगे चंदन के पेड़ को भी नहीं छोड़ते थे. अधिकारियों के घर से तो यह चोर पूरा का पूरा पेड़ उखाड़ कर ले जाते थे. वहीं चंदन चोर गिरोह के सभी आरोपी उदयपुर जिले के गोगुंदा ओगना थाना क्षेत्र के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details