राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में गैस पाइपलाइन को मिली केंद्र सरकार की स्वीकृति, सांसद दीया कुमारी ने जताया आभार

राजसमंद जिले में जल्द ही गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है. जिसके बाद सांसद दीया कुमारी ने प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया है.

Gas pipeline in Rajsamand, राजसमंद में गैस पाइपलाइन
राजसमंद में जल्द बिछेगी गैस पाइपलाइन

By

Published : Mar 6, 2020, 10:06 AM IST

राजसमंद. जिले के लिए एक और अच्छी खबर है. अब जिले में गैस पाइपलाइन बिछाने की तैयारी को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. जिसके लिए सांसद दीया कुमारी ने प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया है.

संसदीय मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीया कुमारी ने आम जनता को गैस पाइप लाइन योजना से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि यह योजना घरेलू बजट को राहत देने वाली सुरक्षित पर्यावरण की दृष्टि से भी इको फ्रेंडली रोजगार उत्पन्न करने वाली है. व्यवसायिक दृष्टि से देखें तो गैस पाइपलाइन से जुड़े कई इंडस्ट्रीज को राजसमंद में आगमन होगा जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

राजसमंद में जल्द बिछेगी गैस पाइपलाइन

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद में घरेलू औद्योगिक और व्यवसाई गैस की पूर्ण उपलब्धता रहेगी. प्राथमिक तौर पर प्रथम चरण में राजसमंद अजमेर और पाली जिले में इस योजना को क्रियान्वित किया जाएगा. इस योजना के तहत जिले भर में 6 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. बड़े पैमाने पर वाहनों के लिए भी गैस उपलब्ध करवाई जाएगी. जिसके लिए भी वाहन गैस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.

पढ़ें-राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र होली पर पुरानी संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का कर रहे काम

बता दें पिछले दिनों राजसमंद के सांसद दीया कुमारी ने प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर राजसमंद जिले को भी गैस पाइप लाइन से जोड़ने की कवायद की थी और इसी संबंध में हाउसिंग बोर्ड स्थित मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के कार्यालय परिसर में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें गैस पाइपलाइन उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के चीफ मैनेजर नितिन व्यास और उप प्रबंधक एसके गर्ग ने विस्तृत रूप से गैस पाइपलाइन के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details