राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः सीमेंट से भरा ट्रोला पलटा, आधे घंटे तक जाम रहा रास्ता - देसूरी की नाल

जिले के देसूरी की नाल में हर रोज सड़क दुर्घटनाएं घटित होती रहती है. जहां शनिवार को फिर एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें सीमेंट से भरा एक टोला अनियंत्रित होकर पलट गया.

राजसमंद में ट्रोला पलटा, Learn to pronounce Trola reflex in rajsamand

By

Published : Sep 21, 2019, 9:14 PM IST

राजसमंद. जिले के देसूरी की नाल में हर रोज सड़क दुर्घटनाएं घटित होती रहती है. जहां शनिवार को फिर एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें सीमेंट से भरा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया. चारभुजा थाना प्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को एक सीमेंट से भरा ट्रोले के पलटने से सड़क पर सीमेंट के कट्टे बिखर गए और सड़क पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा. वहीं ट्रोला चालक को इस हादसे में मामूली चोट आई है.

सीमेंट से भरा ट्रोला पलटा, आधे घंटे तक जाम रहा रास्ता

बता दें कि देसूरी की नाल में लगातार सड़क हादसे हो रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. शुक्रवार को भी एक ट्रेलर 50 फीट की खाई में गिर गया था. जिसमें चालक सहित खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पढ़ें : प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा, विधानसभा मंडावा और खींवसर में 21 अक्टूबर को होगा मतदान

वहीं पिछले दिनों इसी मोड़ पर 9 लोगों की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई थी. हर रोज होने वाले हादसो को देखने के बाद भी प्रशासन इस ओर सुध नहीं ले रहा.
वहीं शनिवार को हुए इस हादसे में जहां एक और चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन हर रोज यहां हादसों का डर मंडराता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details