देवगढ़ (राजसमंद).देवगढ़ में एक व्यक्ति ने देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन सहित अन्य लोगों के खिलाफ डरा धमकाकर समाज से बहिष्कृत कराने का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
देवगढ़ थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया, मांगीलाल जेलिया पिता गोपीलाल लाल रेगर (64) निवासी लसानी थाना देवगढ़ हाल निवासी शोभागपुरा उदयपुर ने मगनीराम पिता रूपा जेलिया निवासी लसानी, महेंद्र कुमार पिता डालूराम लसानी, रमेश पिता मांगू नोगिया लसानी, धर्मीचंद पिता रामा बडरिया देवगढ़, गोपीलाल पिता घीसू लाल मौर्य देवगढ़ और देवगढ़ चेयरमैन शोभालाल रेगर पिता घीसूलाल मौर्य निवासी देवगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें बताया गया है कि खाप पंचायत बुलाकर परिवार को सामाजिक रूप से बहिष्कृत करा दिया गया है.