राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ नगर पालिका चेयरमैन सहित समाज के अन्य लोगों के खिलाफ समाज से बहिष्कृत करने का मामला दर्ज - Devgarh News

राजसमंद के देवगढ़ में एक व्यक्ति ने देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन सहित अन्य लोगों के खिलाफ डरा धमकाकर समाज से बहिष्कृत कराने का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

राजसमंद न्यूज  देवगढ़ न्यूज  देवगढ़ नगर पालिका चेयरमैन  समाज से बहिष्कृत करने का मामला दर्ज  Case filed for exclusion from society  Devgarh Municipality Chairman  Devgarh News  Rajsamand News
समाज से बहिष्कृत करने का मामला दर्ज

By

Published : Apr 4, 2021, 6:44 AM IST

देवगढ़ (राजसमंद).देवगढ़ में एक व्यक्ति ने देवगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन सहित अन्य लोगों के खिलाफ डरा धमकाकर समाज से बहिष्कृत कराने का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

देवगढ़ थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया, मांगीलाल जेलिया पिता गोपीलाल लाल रेगर (64) निवासी लसानी थाना देवगढ़ हाल निवासी शोभागपुरा उदयपुर ने मगनीराम पिता रूपा जेलिया निवासी लसानी, महेंद्र कुमार पिता डालूराम लसानी, रमेश पिता मांगू नोगिया लसानी, धर्मीचंद पिता रामा बडरिया देवगढ़, गोपीलाल पिता घीसू लाल मौर्य देवगढ़ और देवगढ़ चेयरमैन शोभालाल रेगर पिता घीसूलाल मौर्य निवासी देवगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें बताया गया है कि खाप पंचायत बुलाकर परिवार को सामाजिक रूप से बहिष्कृत करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:देवगढ़: भाजपा मंडल की कार्यसमिति की बैठक आयोजित

रिपोर्ट में बताया गया है कि देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में बस स्टैंड के पास समाज के पंचायती भवन के पास लोगों द्वारा पेशाब किया जाता है, जिससे वहां गन्दगी के साथ जोरदार बदबू आती है. इसी को लेकर मेरे पुत्र अनिल कुमार ने 21 मार्च को समाज के सोशल मीडिया पर एक 10 सेकेंड का वीडियो बनाकर ग्रुप में डाला गया था. वीडियो डालने का मुख्य उद्देश्य यही था कि सभी का ध्यान इस गन्दगी पर आकर्षित हो और यहां पर साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी हो सके. कुछ समय बाद ही इस भवन में सामाजिक भोजन का आयोजन भी होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details