देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के देवगढ़ पाली मार्ग पर काली घाटी सेक्शन में विकट मोड़ पर मंगलवार देर शाम को एक गाय को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार सोजत रोड जिला पाली निवासी दो व्यक्ति भीलवाड़ा से सोजत जा रहे थे. देवगढ़ पाली मार्ग पर देवगढ़ थाना क्षेत्र में काली घाटी के प्रथम मोड़ पर अचानक गाय आई गाय को बचाने के प्रायस में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.