राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः देवगढ़ में वीडियो कोच बस ने कार को मारी टक्कर, कार चालक की मौत - बस ने कार को मारी टक्कर

राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे नंबर 8 पर बगड़ टोल नाके के पास एक वीडियो कोच बस ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

राजसमंद में सड़क हादसा, Road accident in Rajsamand
वीडियो कोच बस ने कार को मारी टक्कर

By

Published : Jan 27, 2021, 8:00 PM IST

राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां नेशनल हाईवे नंबर 8 पर बगड़ टोल नाके के पास एक वीडियो कोच बस ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

देवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि निजी वीडियो कोच बस सूरत से चूरू की ओर आ रही थी. तभी देवगढ़ थाना क्षेत्र में बगड़ टोल निजी बस ने ओवरटेक के प्रयास में कार को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए जबकि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई.

पढ़ेंःपाक जेल में बंद गेमराराम की रिहाई की बढ़ी उम्मीद...मानवेंद्र बोले- जल्द होगी वतन वापसी

हादसे की सूचना मिलने पर देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने हाईवे पेट्रोलिंग टीम की क्रेन की मदद से करीब 1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकला. जिसे हाईवे पेट्रोलिंग टीम की एंबुलेंस की मदद से देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पढ़ेंःकेयर टेकर हत्या मामला: वारदात का खुलासा करने में जुटी 100 पुलिसकर्मियों की 5 स्पेशल टीम

बता दें कि नेशनल हाईवे नंबर 8 लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. यहां बेकाबू वाहनों की चपेट में आने से आए दिन लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं. बीती रात हुए हादसे में कार चालक के शव की शिनाख्तगी के प्रयास में देवगढ़ थाना पुलिस जुटी हुई है, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details